होटल की डरावनी रात

ये घटना 1999 की है जब मैं मेरे मम्मी पापा के साथ मुम्बई घूमने आया था हम दोपहर को मुम्बई पोहचे फिर हमने एक होटल बुक कीया, होटल ठीक ठाक था समंदर के करीब था उपर से काफी अच्छा नज़ारा दीखता था समंदर नीला आकाश…

तो हम सब ने डिसाइड किआ की यही पर रुकेंगी जब हम मेनेजर से रूम की चबिया ली मैने गौर किया कि मेनेजर चबिया देने में झिजक रहा था तब मैनी उतना ध्यान नहीं दिया . फिर हम सामान रख कर घूमने निकले हम बिच पर घूमे बहुत इंजॉय किआ हम करीब 10 बजे होटल पोहचे. बहुत थक गया था में हाथ मू धोने के लिए बाथरूम गया जब मैं मु धो कर आईने में देखा तो लगा कोई बड़ी सी आकृति पीछे से मंडरा रही थी… जैसे हे मैं मुड़ा वह कोई नहीं था सोचा कोई वहम होगा कह कर मैं इस बात को भूल गया फिर सोने चला गया.

रात को करीब 12:45 को अचानक पापा चिल्लाए…. ये सुन कर मैं और मेरी माँ लड़खड़ा कर जागे और पापा को पूछा क्या हुआ पापा… पापा बोले “कुछ नहीं बेटा डरावना सपना देखा एक भयानक चहरे वाली औरत मेरा गाला घोट रही थी और पूछ रही थी “मेरा पति कहा है” मेरी तो डार के मारे हालात खराब हुई थी.

मैं बिस्तर के तरफ मुड़ रहा था कि तबी हम ने देखा की पापा अजीब सी गर्दन घुमाने लगे और सामने टेबल पर रखी काच के ग्लास को घूरने लगे वो ग्लास खिसक कर नेचे गिरा और पापा बोले “मेरा पति कहा है” उनकी आवाज़ भी बदल कर लड़की की हुई थी… ये मंज़र देख कर मैं और मेरी माँ चिल्लाते हुए रूम से नीचे भागे वहा सब होटल वालो का स्टाफ और मेनेजर मौजूद थे हम सब रूम के तरफ भागे… हम रूम में जैसे हे पोहचे देखा तो पापा बेहोश थे. हमने तुरंत अपना सामान समिट और उस रूम से बाहर निकले अब पापा को भी होश आगया था. हमने पापा को पूछा तो उनको कुछ भी याद नहीं था. दूसरे दिन हमै पता चला की 5 महीने पाहिले यहाँ शादी शुदा जोड़ा आया था और रात में उस औरत के पति ने उसका दर्दनाक तरीके से खून कर दिया था…

इस घटना को करीब 17 साल हुए हो लेकिन आज भी उस घटना को याद करता हु तो रूह कांप जाती है….

यह पोस्ट शेयर करें :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!