मौसम एक प्रेम कहानी

हम सब लोग जानते है की मौसम आते है और चले जाते है, कुछ मौसम ऐसे होते है जो लोगो को बहुत पसंद होते है और कुछ नहीं | आज की कहानी एक एयर फोर्स नवजवान मनदीप की है | मनदीप बचपन से ही एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहता था और एक दिन उसका यह सपना भी पूरा हो गया | मनदीप को अपने शहर के एक लड़की संजना से बहुत प्यार था, वह उससे शादी भी करना चाहता था | दोनों को बसंत का मौसम बहुत ही पसंद था |

बसंत का मौसम दोनों इतने खुश रहते थे मानो इनको क्या मिल गया | आज फिर से बसंत का मौसम आ गया है और मनदीप इस बार अपनी जॉब की वजह से संजना से मिलने नहीं आ पाया | संजना को यही बसंत जो उसको बहुत पसंद रहता था, उसको काटने को दौरने लगा | संजना जिद करने लगी की नहीं तुमको आना ही पड़ेगा, लेकिन मनदीप देश की जिमेदारी के आगे मजबूर था | उसकी पोस्टिंग ऐसे जगह पर हुयी थी जहा पर कभी भी जान – जा सकती थी |

जब संजना बहुत जिद करने लगी तो मनदीप ने अपने बड़े अफसर को यह बात बताया और फिर उसको 2 दिन की अवकाश मिल गया | वह बहुत खुश था और संजना से बोला मैं कल तक आ जाऊंगा बस आज की रात ड्यूटी है | इधर संजना अपने सपनो में खो गयी और सोचने लगी कब मनदीप आएगा | लेकिन वक्त को कुछ और ही मजूर था उसी दिन रात को मनदीप और आतंवादिया के बीच लड़ाई हुयी और मनदीप शहीद हो गया |

मनदीप अगले दिन अपने शहर वापस तो आया लेकिन जिन्दा नहीं | मनदीप के सव को देखकर संजना बेहोश हो गयी और अपने आप को कोसने लगी की काश मैंने मनदीप को बुलाया नहीं होता | इसके बाद संजना ने कभी भी बसंत के मौसम को खुश होकर नहीं मनाया | इसलिए कहा गया है ये मौसम है कभी खुशी देता है तो कभी गम देता है |

यह पोस्ट शेयर करें :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!