प्यार में धोखा खाने वाले जरूर पढ़ें।
अगर आप माँ या पिता हैं तो एक बार जरूर पढ़ें।
——–धोखा——–
हेलो राज जया बोल रही हूं…. राजू ने ज़हर पी लिया है…
राज – कहा हो मैं आ रहा हूँ…
जया- घर आ जाओ… मैं एड्रेस सेंड करती हूं… मम्मी की हालत…
राज – जया रोना नहीं… मैं आ रहा हूँ…
रश्मी… बुक द ….. फ़ॉर …
रश्मी – बट सर … इफ …. 2……लॉस…..
राज – जिंदगी से ज्यादा कीमती पैसा नहीं होता…।
राज – हाय.. आर यु जया ? आई एम राज … रोती बिखलती जया राज से ऐसे लिपटी जैसे कई वर्षों से जानती हो… राज ने चुप कराया… जया की माँ को बेटे की हालत सुन हार्ट अटैक आया था … पिता बूत बने एकटक दीवाल को देखे जा रहे थे …. बेटा आईसीयू में था …. मैंने पिता को झकझोरा… दिलासा दी… लेकिन कोई फर्क नहीं…। मां होश आते ही… रोने लगी – अब किसको बेटा कहूंगी… कौन मेरे पास रहेगा … किसके लिए मैं खाना …
राज – मैं हूँ ना माँ… मैं रहूँगा राजू रहेगा … कुछ नहीं होगा…
माँ – बेटा मेरे राजू को बचा लो… मैं मर जाऊँगी उसके बगैर …
राज – माँ मैं वादा करता हूँ … आपके बेटे को कुछ नहीं होगा… मैं उस आसमाँ से छीन लाऊंगा जहां लोग जाकर छिप जाते है… वादा है माँ.. लेकिन पहले आप चुप हो जाइये…. आप पिता जी को देखिए.. जया को देखिए… कौन संभालेगा उन्हें…
मां- जया आ बेटी… रोती हुई जया माँ से लिपट गई…।
राज- किसी ने भी रोया तो मैं आगे कुछ नहीं करूंगा … आप सभी घर जाकर खाना बना के रखो मैं राजू को घर लेकर आ रहा हूँ….
जया – माँ राज आ गया है सब ठीक हो जाएगा … मैं डॉक्टर से मिला ।
डॉक्टर – देखिए मैं क्या कर सकता हूँ.. वो इंसान जिंदा ही नहीं रहना चाहता… एक ही शब्द कल्पना …
राज – ओके क्या मैं देख सकता हूँ…
डॉक्टर – स्योर..
राज – तू मर जाना चाहता है ना तो मर जा… एक लड़की के लिए जो तेरी कभी तेरे से प्यार की ही नहीं… लेकिन जो तेरे से प्यार करते है उसे मार डाल… मैं तेरे से प्यार करता हूँ … बहुत प्यार करता हूँ… मेरा गला दबा के मार डाल… वो माँ तेरे से जान से ज्यादा प्यार की है उसे… मार डाल… वो बहन जिसने सुबह से रोने के सिवा… अरे मार डाल हम सब को और उसके बाद जो करना है करो…
राजू- उसके बिना ….नहीं …रह सकता… हर जगह उसकी ….याद आती …. ये अकेला पन …. मैं सो जाना…. दस दिनों तक… उतने दिनों में उसका एक कॉल…
राज – तू दस दिन मेरे लिए मां बहन पिता के लिए.. जिंदा रह सकता है ना… बस मैं सबको सम्भाल लू उसके बाद जो करना है करना.. उसके बाद उसने राज के हाथ में हाथ रख वादा किया.. फिर बेहोश… शाम को राजू घर जाने की अवस्था में नहीं था … सो राज अकेला गया … मां अकेला देख रो पड़ी… पापा गुमसुम ..
राज – अरे भूख लगी है.. वो ठीक है.. कल हॉस्पिटल से छूटी मिल जाएगी..। खाने के समय राज ने सबको परेशान किया .. कभी ये चाहिए तो कभी वो… फिर कभी पापा के मुँह में तो कभी माँ के मुँह में … उनके मुँह में निवाला तो जा नहीं रहा था लेकिन बात रखने के लिए…। शाम में राज ने जया को सब कुछ समझाया और हॉस्पिटल आ गया.. आज उसे राज सिन्हा की कहानियां याद आ रही थी। राज ने हॉस्पिटल से एक अच्छा वीडियो शूट कर घर भेज दिया। उसे देखते हुवे सभी एक साथ सो गए।
रात में 11 बजे राज ने रश्मी को फ़ोन किया…।
रश्मी- सर इस समय…
राज – कल सुबह तक मुझे एक ऐसी कम्पनी का नाम बताओ जिसमें ज्यादा से ज्यादा लड़कियां काम करती हो.. अगले दिन से राज रोज घर जाता एक नए वीडियो के साथ और सबको परेशान करता …
लगभग एक सप्ताह बाद राजू बहुत ठीक हो गया … उसे घर लाया.. लेकिन राजू हमेशा उदास रहता…
राज ने कम्पनी में बात की… उसे तीन महीने ख़ुद सैलरी देने की बात की … और भर बिजी रहने और लड़कियों के बीच काम करने की बात की। मैनेजर और HR ने रीजन पूछा तो राज ने कहा – लड़कियों से ज्यादा शर्माता है.. राजू लास्ट ईयर का इंजीनियर स्टूडेंट था.. राज ने राजू को वहाँ काम करने के लिए भेज दिया… उधर जब भी माँ पापा राज के बारे में पूछते तो जया और बहाना कर देते..। एक बार जया ने राज से पूछा भी मुझ से शादी करोगे..
राज ने कहा – वो कर लूँगा तो और सब लड़कियों का क्या होगा.. लेकिन उससे बड़ी खुशी तुम्हें दूंगा…। लगभग दो महिने बाद ..
राज – राजू कैसा है…
मैनेजर- राजू सर.. वो तो बहुत अच्छे है.. उनके कारण कम्पनी को बहुत फ़ायदा हो रहा है.. दो दो बजे रात तक काम करते है…। कुछ महीनों बाद राजू की शादी उस कम्पनी के मालिक की बेटी से फिक्स हो गई। शादी में राज भी गया..। इस बार राज के बारे में सब को असलियत मालूम हो गई थी कि राज और जया का फेसबुक फ्रेंड थे… और एक बार जया घर से किसी के साथ भागने वाली थी.. उस समय मज़ाक में जया ने राज को sms किया तो राज ने रोका था और समझाया भी। उस शादी में उस लड़के को भी राज ने बुलाया था। बाद में जया की उसी लड़के से राज ने शादी भी करा दी। और आज सभी खुश है।
Leave a Reply